
अबकी बार सीमांत पिथौरागढ़ में 20 से 22 अगस्त तक लग रहा है पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प
दून प्लस ब्यूरो/मनीष चंद्र भट्ट
देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 20 से 22 अगस्त, 2025 तक पिथौरागढ नगर निगम हॉल, तहसील परिसर के पास, पिथौरागढ, पिन कोड- 262501 उत्तराखंड, उत्तराखंड में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन माध्यम से बुकिंग के लिए जारी किये थे। जिसे पहले ही आवेदकों द्वारा बुक किया जा चुका है | इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (On Hold ) आवेदन प्रोसेस नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया एक मात्र अधिकृत वेबसाइट www.services1.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को लिए गए अपॉइंटमेंट के दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट www.services1.passportindia.gov.in के होम पेज पर जाकर निम्नलिखित लिंक का अवलोकन करें :
https://services1.passportindia.gov.in/psp/docAdvisor/DocumentAdvFresh
https://services1.passportindia.gov.in/psp/docAdvisor/DocumentAdvReissue
विजय शंकर पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून, उत्तराखंड ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 20 से 22 अगस्त 2025 तक नगर निगम पिथौरागढ हॉल, तहसील परिसर के पास, पिथौरागढ मे पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पूर्वोक्त कैम्प इस कार्यालय का 12वां ऐसा प्रयास है | पूर्व में अब तक कुल 11 पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प, दिनांक 22 और 23 नवंबर 2024 तक नई टेहरी टेहरी गढ़वाल मे, 10 और 11 जनवरी 2025 कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में, 6 से 8 फरवरी, 2025 घनसाली, टेहरी गढ़वाल, मुख्य शहर रुद्रप्रयाग में 13 से 15 फरवरी 2025, 20 से 22 फरवरी 2025 उत्तरकाशी, 19 से 21 मार्च के दौरान अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग मे, दिनांक 15 से 17 अप्रैल, 2025 खटीमा, उधम सिंह नगर, 23 से 24 अप्रैल 2025, चंपावत, 21 से 23 मई 2025 के दौरान बागेश्वर में, दिनांक 18 से 20 जून 2025 के दौरान कशीपुर में तथा 5 से 7 अगस्त 2025 तक आई.सी.एफ.ए.आई विश्वविद्यालय, देहरादनू, मे आयोजित किए जा चुके है| पूर्वोक्त 11 कैम्पों मे कुल 1575 ऑनलाईन अपॉइन्ट्मन्ट जारी किए गए और लगभग 1200 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सम्पन्न की गई |
पासपोर्ट मोबाईल कैम्प आयोजनों मे आवेदकों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जाता रहा है और हमारे इस ‘सरकार आपके द्वार’ सेवा की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है | प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए भविष्य मे भी इस प्रकार के कैम्प करने के लिए भी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून कटिबद्ध है।