दून प्लस संवाददाता
देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व कांग्रेस नेत्री आशा लाल को मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स यूनिवर्सिटी फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए मानद उपाधि (डॉक्टरेट) से सम्मानित किया गया।
फरीदाबाद में आयोजित सम्मान समारोह में देश भर से लगभग 55 लोगों को मानद उपाधि से अलंकृत किया गया ।
श्रीमती आशा लाल स्वतंत्रता सेनानी, वेटेरन कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री जोगाराम की पुत्री हैं। जिन्होंने आज़ादी के आंदोलन में भाग लेने के साथ ही वंचित समाज के कल्याण के लिए जीवन पर्यन्त काम किया।आशा लाल भी अपने पिता से प्रेरित होकर समाज के वंचित वर्ग की शिक्षा एवं समाजसेवा में लगातार काम कर रही है।
उन्होंने मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स यूनिवर्सिटी फाउंडेशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी जिम्मेदारी को दुगुनी करता है तथा देश एवं समाज के लिए अधिक प्रयास करने की प्रेरणा देता है।