
पौड़ी विधायक की विवादित टिप्पणी पर डॉ. आशा लाल की तीखी प्रतिक्रिया
दून प्लस प्रतिनिधि
देहरादून। पौड़ी के विधायक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विवादित टिप्पणी पर डॉ. आशा लाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तराखंड समन्वयक, पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ उत्तराखंड डॉ. आशा लाल का कहना है कि जहाँ देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की बात करते है, वहीं उनकी पार्टी के विधायक द्वारा स्वाधीनता संग्राम एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी किया जाना अत्यंत निंदनीय है। विधायक ने स्वतंतता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान, ब्रिटिश शासन द्वारा उन पर किए गए अत्याचार का मखौल उड़ाया है। विधायक का यह कथन कि “हमें आज़ादी जल्दी मिल गई, अंग्रेज़ जल्दी देश से चले गए नहीं तो उनकी विधान सभा ज़्यादा विकसित होती “दर्शाता है कि उन्हें आज़ादी तथा आज़ादी के नायकों की कोई कदर नहीं है। उन्हें देश के समस्त सेनानी परिजनों से तथा देशवासियों से माफ़ी माँगनी चाहिए। अन्यथा सेनानी महापरिषद द्वारा उनके आवास का घेराव किया जाएगा ।