
देहरादून। हेल्पिंग हैंड्स हॉस्पिटल, आई०टी०पार्क रोड, देहरादून में हेल्पिंग हैंड्स हॉस्पिटल और Re Surge INTERNATIONAL संस्था के सहयोग से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन पद्मश्री डॉ. योगी एरन के मार्गदर्शन में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आगामी 2 मार्च 2025 (रविवार) को सुबह 9:00 बजे (निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी, कॉस्मेटिक नहीं) को आयोजित होगा।
डॉ. एरन ने बताया कि जिन्हें इस प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता हो, कृपया संपर्क करें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचायें। पंजीकरण के लिए 9412987811, 8218001054 नंबरों पर कॉल करें।