उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

आरोग्यधाम अस्पताल की अच्छी पहल, गंभीर बीमारियों के इलाज को नहीं काटने होंगे बड़े शहरों के चक्कर

डॉ. विपुल कंडवाल

खबर को सुने

देहरादून के इस अस्पताल में लिवर, पैंक्रियाटिक बीमारियों, कैंसर और ट्रांसप्लांट ओपीडी की हो रही शुरुआत

 

दून प्लस ब्यूरो

देहरादून। देहरादून के 6 न्यू रोड, राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के समीप स्थित प्रतिष्ठित आरोग्यधाम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मशहूर अमृता अस्पताल, फरीदाबाद ने उन्नत लिवर, पैंक्रियाटिक बीमारियों, कैंसर और ट्रांसप्लांट की आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) शुरु की है। इस ओपीडी का नेतृत्व अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन और एचपीबी सर्जरी के प्रमुख डॉ. शलीन अग्रवाल करेंगे। यह ओपीडी जटिल लिवर और पैंक्रियाटिक बीमारियों, कैंसर और अंग प्रत्यारोपण के लिए विशेष परामर्श प्रदान करेगा। अमृता अस्पताल का यह कदम उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर डॉ. शलीन अग्रवाल ने कहा कि ओपीडी की शुरुआत उत्तराखंड में लिवर और पैंक्रियाटिक बीमारियों के बढ़ते मामलों का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य देहरादून के लोगों को अत्याधुनिक निदान और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ताकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूरदराज के शहरों के चक्कर न काटने पड़ें। अमृता अस्पताल का मूलमंत्र करुणा, नवाचार और जीवन को बेहतर बनाना है। ओपीडी की शुरुआत 25 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आरोग्यधाम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में की जाएगी। यह नया केंद्र निम्न सेवाओं पर केंद्रित होगाः उन्नत देखभालः लिवर और पैंक्रियाटिक बीमारियों के लिए अत्याधुनिक निदान और उपचार। समग्र कैंसर प्रबंधनः हेपेटोबिलियरी और पैंक्रियाटिक कैंसर के लिए विशेष उपचार। प्रत्यारोपण विशेषज्ञताः लिवर ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञ परामर्श, जो अमृता अस्पताल के मजबूत प्रत्यारोपण कार्यक्रम का हिस्सा है। इस ओपीडी के माध्यम से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अपने घर के नजदीक ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस पहल से मरीजों को प्राथमिक विशेष उपचार के लिए महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और समय पर उपचार, बेहतर पहुंच और लागत बचत सुनिश्चित करेगी।

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button