उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादूनविविध

पासपोर्ट आपके द्वार, मोबाइल वैन कैम्प खटीमा में इस बार

आगामी 15 से 17 अप्रैल तक तहसील परिसर खटीमा, ऊधमसिंह नगर में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प

खबर को सुने

दून प्लस ब्यूरो/मनीष चंद्र भट्ट

देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 15 से 17 अप्रैल, 2025 तक तहसील परिसर खटीमा, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड-262308 में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी उत्तराखंड, विजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए शीघ्र ही जारी किये जायेंगे। इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (On Hold) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया एक मात्र अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए ” खटीमा तहसील परिसर, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड-262308” के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उंगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “आवेदन करने से पहले” (Before You Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें

”पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अब तक 6  पासपोर्ट मोबाइल कैम्प दिनांक 22 और 23 नवंबर 2024 तक नई टिहरी गढ़वाल मे, 10 और 11 जनवरी 2025 कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में,  6 से 8 फरवरी, 2025 घनसाली, टिहरी गढ़वाल, मुख्य शहर रुद्रप्रयाग में 13 से 15 फरवरी 2025, 20 से 22 फरवरी 2025 उत्तरकाशी तथा 19 से 21 मार्च के दौरान अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग में आयोजित किए जा चुके हैं। इन 06 कैम्पों मे कुल 900 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जारी किए गए और लगभग 650 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। 15 से 17 अप्रैल, 2025 खटीमा, ऊधमसिंह नगर में आयोजित किया जाने वाला कैम्प इस कार्यालय का सातवाँ प्रयास है। पासपोर्ट मोबाइल कैम्प आयोजनों मे आवेदकों द्वारा उत्साहपूर्वक व  बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है और हमारे इस ‘सरकार आपके द्वार’ सेवा की  सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है | प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए भविष्य मे भी इस  प्रकार के आयोजन अन्य स्थानों पर करने के लिए भी हम कटिबद्ध हैं।”

– विजय शंकर पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button