उत्तराखंड

घर के समीप मिल रही पासपोर्ट बनाने की सुविधा

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय

खबर को सुने

6 से 8 फरवरी 2025 तक तहसील घनसाली, टिहरी गढ़वाल में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प

दून प्लस ब्यूरो
देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पाससोर्ट सेवा प्रदान करने के उ‌द्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, उत्तराखंड द्वारा 6 से 8 फरवरी 2025 तक तहसील घनसाली, टिहरी गढ़वाल पिन-249155 उत्तराखंड में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तराखंड के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट के सलॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में अनलाइन बुकिंग को जारी किए जायेंगे। इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी के लिए आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (On Hold) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर और निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए “Tehsil Ghansali, Tehri Garhwal, PIN- 249155, Uttarakhand.” के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा और लिए गए नियत दिन, समय व स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उंगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “आवेदन करने से पहले” (Before You Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button