उत्तराखंडदेहरादूनपर्यावरणराजनीतिविविध

थाना थराली पुलिस ने एनएसएस शिविर में चलाया जागरूकता सेशन

खबर को सुने

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों, महिला अपराधों जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरूक कर अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना है। इसी क्रम में, आज थाना थराली पुलिस द्वारा मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय, मींग नारायणबगड़, थराली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के साथ एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।

उक्त सत्र में थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार एवं चौकी प्रभारी नारायणबगड अ0उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों व उनसे बचाव के उपायों पर चर्चा की, पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान “गुड समेरिटन” बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोग बिना किसी डर के पीड़ित की मदद कर सकते हैं, और समय पर सहायता मिलने से किसी का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं।

छात्रों को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। महिला अपराधों और बाल अपराधों की शिकायत कहा करें व इन अपराधों से बचाव और पुलिस की भूमिका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराधों के खतरे को देखते हुए, उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, डिजिटल घोटालों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button