
देहरादून। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जयंती के अवसर पर वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से रविवार को प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। शिविर में लोगों ने स्वैच्छिक रूप से बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं और रक्तदाताओं ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की जयंती पर रक्तदान करना भी उन्हें व शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर विधायक कैंट सविता कपूर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में लगभग हर घर से एक सदस्य सेना में शामिल हो कर देश सेवा करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कई वीर जवानों को जन्म दिया है।
उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा में समर्पित होकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी योग्यता पर ही उन्हें देश का प्रथम सीडीएस नियुक्त किया गया था। अपनी वीरता, साहस, शौर्य और सेवाओं के कारण शहीद जनरल बिपिन रावत हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे।
देहरादून के पूर्व मेयर एवं फाउंडेशन के संरक्षक सुनील उनियाल गामा ने कहा कि उनके नेतृत्व में सीमा पर भारतीय सेना ने चीन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इसी तरह जनरल रावत ने कई मौकों पर दुश्मन को धूल चटाने में अपनी ठोस रणनीति और वीरता का परिचय दिया।
वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और अन्य सैनिकों ने दुश्मन को हमेशा करारा जवाब दिया है। जनरल बिपिन रावत की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने और खुद भी रक्तदान करने से हम सभी को गर्व महसूस होता है। देश की रक्षा के लिए सैनिक अपना जीवन तक बलिदान करने में सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने 80वीं बार रक्तदान किया।
जनरल बिपिन रावत की जयंती पर आयोजित इस शिविर में 68 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, पूर्व मेयर सुनील उनियाल, फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश रावत, विनोद पवार, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, हरीश कोहली, सचिन कुमार, पार्षद प्रवीन नेगी, रंजीत भंडारी, अनिल डबराल, गौरव सहगल, पार्षद अनिल नौटियाल, बिजी रावत, रंजीत सेमवाल, अनीता मल्होत्रा, शुभम वर्मा, आशीष, विशाल थापा, भूषण भाटिया, विक्की खन्ना, अर्जुन कोहली और मोहित पवार आदि मौजूद रहे।