
दून प्लस
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र में एक वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से गला काटकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर, श्री मणिकांत मिश्रा ने न केवल त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, बल्कि स्वयं भी कोतवाली जसपुर पहुँचकर गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्त राहुल कश्यप को धर दबोचा है और मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
*दर्दनाक वारदात का विवरण*
आज, 1 जून 2025 को कोतवाली जसपुर पुलिस को ग्राम मंडवाखेड़ा से एक भयावह सूचना मिली। बताया गया कि राहुल कश्यप नामक व्यक्ति ने बीती रात अपनी पत्नी नीमा देवी की चाकू से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली जसपुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर नीमा देवी का रक्तरंजित शव घर के कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ पाया गया, जो वारदात की भयावहता को बयाँ कर रहा था।
*पुलिस की फुर्ती और प्रारंभिक कार्रवाई*
➡️ पुलिस ने बिना देर किए शव को कब्जे में लेकर काशीपुर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक फील्ड यूनिट टीम को भी तत्काल बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से खून से सने चाकू, अन्य धारदार हथियार और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य सावधानीपूर्वक एकत्र कर कब्जे में लिए। मृतका नीमा देवी के पिता श्री नन्हे सिंह की तहरीर पर कोतवाली जसपुर में FIR नंबर- 354/2025 धारा – 103(1) बीएनएस के तहत अभियुक्त राहुल कश्यप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
*एसएसपी का सख्त रुख: गिरफ्तारी के बाद स्वयं की गहन पूछताछ*
➡️ पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से तेजी से कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त राहुल कश्यप को पकड़ लिया और उसे थाने लाया गया। इस गंभीर अपराध की गंभीरता को देखते हुए, जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री मणिकांत मिश्रा ने व्यक्तिगत रूप से मामले में हस्तक्षेप किया। वे स्वयं कोतवाली जसपुर पहुँचे और गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राहुल कश्यप से घटना के संबंध में स्वयं विस्तृत पूछताछ की।
एसएसपी ने आरोपी से घटना के हरेक पहलू, हत्या के पीछे के संभावित कारणों और उसके फरार होने की कोशिशों के बारे में गहन जानकारी हासिल की। पूछताछ के उपरांत, एसएसपी ने कोतवाली जसपुर पुलिस को इस जघन्य अपराध के त्वरित अनावरण और अभियुक्त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। अभियुक्त राहुल कश्यप से विस्तृत पूछताछ और सभी संबंधित साक्ष्यों का संकलन अभी भी जारी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि न्याय हो और दोषी को उसके किए की उचित सजा मिले।
➡️ ऊधमसिंहनगर पुलिस महिला संबंधी अपराधों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और इस मामले में भी त्वरित तथा प्रभावी कार्रवाई कर रही है: मणिकांत मिश्रा, एसएसपी